RRB JE 2019: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Wednesday, Nov 13, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 का रिजल्ट जारी किया था।  RRB JE CBT 2 परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच और 19 सितंबर को आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि  जो उम्मीदवार सीबीटी 2 में पास हुए हैं सिर्फ वे ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में हिस्सा ले सकेंगे। मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए उम्मीदवारों को 24 रुपये फीस देनी होगी। 

इस परीक्षा के जरिए भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई),जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के 13,487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising