RRB Group D results 2019:  1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म , ये होगा पीईटी का स्वरूप

Monday, Mar 04, 2019 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली :  रेलवे की ओर से 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए 63000 पदों पर ली गई गुप्र डी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह  रीजनल आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाकर अपनी रिजल्ट देख सकते है। लेकिन रीजनल आरआरबी की वेबसाइट्स पर धीरे-धीरे  ग्रुप डी रिजल्ट प्रकाशित किया जा रहा है। हेवी ट्राफिक के चलते उम्मीदवार अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। पीईटी में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को पीईटी से छूट दी गई है। इसलिए दिव्यांग उम्मीदव्रारों के रोल नंबर पीईटी की लिस्ट में नहीं है।

पीईटी का स्वरूप
पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। साथ ही एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है।


RRB Group D results 2019: यूं कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
स्टेप 2- Click here to view score of Level 1 of 7th CPC  के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। लॉग इन करें। 
स्टेप 4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। 

bharti

Advertising