RRB Group D: अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं करें ये काम

Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें लेवल 1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं। वे रजिस्ट्रेशन आईडी दोबारा हासिल कर सकते हैं। 

 
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन आईडी दोबारा हासिल कर सकते हैं... 

1. अपनी रीजनल वेबसाइट पर लॉगिन करें 
2. रजिस्ट्रेशन आईडी के लिंक पर क्लिक करें 
3. दिए गए फील्ड्स में अपना डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी डालें 
4. सबमिट पर क्लिक करें 
5. आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी आपको मेल कर दी जाएगी। 


कैसे होगी परीक्षा  और मार्किंग स्कीम 
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) सीबीटी होगी। 

परीक्षा 90 मिनट की अवधि तक चलेगी जबकि दिव्यांग छात्रों को 120 मिन्टस मिलेंगे। 

पेपर में सभी सेक्शंस के मिलाकर कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। 

कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम को क्लियर कर लेंगे। ओबीसी और एससी के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स 30-30 और एसटी के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स 25 फीसदी है। 

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी यानी एक गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर कट जाएंगे और तीन सवालों का गलत जवाब देने पर एक नंबर कट जाएगा। 
 

pooja

Advertising