RRB Group D Recruitment 2019 : PET परीक्षा के नियमों में हुआ बदलाव,  ये है नए नियम

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे की निकाली गई 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो चुकी है। उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवारों को अब लिखित परीक्षा के बाद पीईटी से गुजरना होगा। लेकिन हॉल में ही रेलवे की ओर से ग्रुप डी भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में  वजन उठाकर पहले चलना होगा। इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही दौड़ परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की ओर से जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

ग्रुप डी रेलवे पदों के लिए 12 मार्च से शुरू हुई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बाद रेलवे ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में बदलाव का ऐलान किया है। अभ्यर्थियों को पहले चक्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी।
PunjabKesari
इस चक्र में पास अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा रेलवे की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभी तक पहले दौड़ फिर वजन उठाने की परीक्षा कराई जाती थी। संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया जाता था। अब वजन उठाकर चलने की परीक्षा पहले होगी। इसमें पास अभ्यर्थी ही दौड़ परीक्षा में शामिल होंगे। पर अब इस नियम में बदलाव करके शारीरिक दक्षता परीक्षा में वजन उठाकर चलने का टेस्ट पहले लिया जाएगा। जो अभ्यर्थी वजन उठाकर निश्चित समय में निर्धारित दूरी तय करेंगे सिर्फ उन्हें ही दौड़ परीक्षा में शामिल करने का निर्णय हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News