RRB Group D ऐसे करें लास्ट मिनट की तैयारी

Monday, Sep 17, 2018 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के करीब 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है।  18 सितंबर से कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी। बता दें कि एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी कर दिया गया था।


उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 90 मिनट का समय होगा। 

RRB Group D Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

-उम्मीदवार RRB Admit Card डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी  वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Click here to download e-call letter के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें।

 

लास्ट मिंट की तैयारी 
- अपनी उंगलियों पर सभी शॉर्टकट याद कर लें। इससे लिखित परीक्षा में आसानी होगी और आपका समय भी बचेगा। 
- परीक्षा में सबसे पहले अपने मजबूत सेक्शन को हल करें। 
- प्रश्नपत्र हल करते समय जल्दबाजी न करें। अगर जल्दबाजी करेंगे तो उन पश्नों का उत्तर भी भूल सकते हैं, जो आपको याद होंगे। इस वजह से सामान्य तरीके से प्रश्नपत्र हल करें। 
- प्रश्नपत्र हल करने के लिए अपने सभी शॉर्टकट तरीके लागू करें। 
- परीक्षा के दौरान घड़ी पहनना न भूलें, क्योंकि घड़ी आपको बचे हुए समय के बारे में अपडेट करती रहेगी। 
- जितना हो सके उतनी ज्यादा तैयारी करें, क्योंकि जितनी अच्छी तैयारी होगी, परीक्षा में सफल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। 
- सफलता पाने का कोई सीक्रेट नहीं है। आप जो हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए लगातार प्रयास करते रहें। 
- एक स्टडी प्लान बनाएं और उसका पूरा पालन करें। 
- सबसे अच्छा तरीका है कि सेक्शन के आधार पर प्लानिंग करें। अपनी मजबूती और कमजोरी को जानें और उसी के अनुसार तैयारी करें। 

pooja

Advertising