RRB Group D Exam 2018: 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित

Friday, Sep 21, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल ने शहर में 25 सितंबर को होने वाली आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा ( RRB Group D Exam 2018, Level 1 posts - CEN 02/2018 ) स्थगित कर दी है। रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbbpl.nic.in पर परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि नई तारीख को लेकर उम्मीदवारों को जल्द सूचित किया जाएगा। 

 

www.rrbbpl.nic.in पर जारी नोटिस में कहा गया है - ' केंद्रीयकृत रोजगार सूचना संख्या 02/2018 के लेवल-1 पदों के लिए दिनांक 25 सितंबर 2018 को केवल भोपाल शहर के विभिन्न केंद्रों में होने वाली परीक्षा (सीबीटी) स्थगित की गई है। यह सूचना उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा भेजी जा चुकी है। यह परीक्षा (सीबीटी) दिनांक 16 अक्टूबर, 2018 के बाद आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा (सीबीटी) की नई तिथि SMS द्वारा जल्द उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित की जाएगी।'

 

RRB Group D Admit Card, Exam date 2018: अभी तक की 11 बड़ी अपडेट
एक अन्य नोटिस में रेलवे ने एक वीडियो को फर्जी बताया है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के नाम से बिहार के भागलपुर परीक्षा केंद्र की बताई जा रही यह वीडियो काफी वायरल हो रही थी। वीडियो में परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान बिना रोक-टोक के मोबाइल फोन चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले पर बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो फर्जी है और अभ्यर्थी इससे गुमराह न हो।

Sonia Goswami

Advertising