RRB Group C: फीस रिफंड नहीं हुई तो कर लें ये काम

Tuesday, Dec 25, 2018 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की फीस रिफंड करनी  शुरू कर दी है। बोर्ड ने अपनी सभी रिजनल वेबसाइट पर आवेदन फीस रिफंड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है, जहां उम्मीदवार रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा।

कैसे प्राप्त करें रिफंड

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-रजिस्ट्रेन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड के माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया को पूरी करें। 

-यह रिफंड लिंक उन लोगों के लिए हैं, जिनके पैसे गलत बैंक डिटेल की वजह से अभी तक भेजे नहीं गए हैं।

 -इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल सही करनी होगी और वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करनी होगी।

बता दें कि उम्मीदवारों को अपनी डिटेल में बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड देना आवश्यक होगा।

pooja

Advertising