RRB Ajmer NTPC 2019: जल्द जारी होगा एनटीपीसी का एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्‍द जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा से 35,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस बार भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करने में देरी कर रहा है और अभी आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि कुछ दिन पहले बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा जुलाई-सितंबर 2019 के बीच आयोजित होने वाली थी। सूत्रों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा।

चयन प्रक्रिया
यह टेस्‍ट कंप्यूटर आधारित होगा जो कि दो चरण में होगा (CBT)। उसके बाद स्किल टेस्ट (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर) होगा।

PunjabKesari

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News