RPSC  2nd ग्रेड टीचर के रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:54 PM (IST)

राजस्‍थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने वरिष्ठ शिक्षक जीआर II के रिजल्‍ट कल देर शाम को जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

 

यह एग्‍जाम 28 अक्‍टूबर 2018 से 3 नवंबर 2018 के बीच हुए थे। ये सभी एग्‍जाम्‍स राज्‍य में टीचर्स की खाली पड़ी 9000 पोस्‍ट पर भर्ती के लिए करवाए गए थे। ये सभी पोस्‍ट अलग-अलग विषयों के लिए हैं। 9000 पोस्‍ट में से सीनियर टीचर की 8162 वेकन्‍सीज नान टीएसपी Area के लिए हैं और बाकी 838 वैकेंसी टीएसपी Area के लिए हैं। इन सेकंड पे ग्रेड में वेतन 4200 रुपये रहेगा। इसके अलावा इन्‍हें 9300-34800 रुपये पे बैंड से भी भुगतान किया जाएगा। इससे पहले RPSC ने सीनियर टीचर ग्रेड 2 पर TSP/ Non-TSP पदों पर भर्ती के लिए हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ, सोशल साइंस और संस्‍कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून, 2018 रखी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News