RPSC Mains Result 2018-आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित, ये रहा लिंक

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली-राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। आयोग में काफी दिनों से इस परिणाम की तैयारी में जुटा था। इस बार परीक्षा परिणाम का प्रदेशभर के 18 हजार अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। 

पद विवरण
आयोग द्वारा शुरु में यह भर्ती परीक्षा 1017 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें कुल 980 पद नॉन टीएसपी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए थे और 37 पदों की टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। 

PunjabKesari

अब राज्य सरकार ने इस भर्ती में एमबीसी आरक्षण 1% से बढ़ाकर 5% कर दिया है। ऐसे में इस भर्ती में एमबीसी वर्ग को 34 और पदों का फायदा मिला है। अब राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के कुल 1051 पदों पर भर्ती होनी है। इस बार राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 25 और 26 जून, 2019 को आयोजित की गई थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News