RPSC RAS परीक्षा की Answer Key जारी,ऐसे करें चैक

Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: RPSC RAS Answer Key 2018: Rajasthan Public Service Commission के exam की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। RPSC के चेयरमैन प्रेम चंद बेरवार ने इसकी पुष्टि की है। परीक्षा इस रविवार (5 अगस्त) को हुई थी। 


उन्होंने कहा, RAS/ RTS Exam की उत्तर कुंजी सोमवार शाम को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर कर दी है। इस साल लगभग 4.97 लाख उम्मीदवारों ने RPSC RAS/RTS exam 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से परीक्षा में 3,76,762 उम्मीदवार शामिल हुए। 


परीक्षा का आयोजन 1,454 केंद्रों पर कराया गया था। RPSC RAS/RTS exam 2018 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 980 पदों पर भर्ती की जाएगी। RPSC ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रश्न पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। चलिए जानते हैं उत्तर कुंजी चेक करने का तरीका। RPSC RAS/RTS exam 2018 की उत्तर कुंजी देखने के लिए लॉगइन करें rpsc.rajasthan.gov.in पर।

 इन स्टेप्स को करें फॉलो 

Answer key for RAS/RTS Comb. Comp. (PRE) Exam – 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 

क्लिक करते ही RPSC RAS/RTS exam 2018 Answer keys खुल जाएगी।  

Answer keys पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में होगी जिसे आप आसानी चेक कर सकते हैं। 


आप चाहें तो RPSC RAS/RTS exam 2018 Answer keys की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सेव भी कर सकते हैं। 

pooja

Advertising