जल्द जारी हो सकता है RPSC RAS 2016 रिजल्ट

Thursday, Oct 04, 2018 - 03:20 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान लोकसेवा आयोग जल्द ही RPSC RAS 2016 का रिजल्ट जारी कर सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर 2017 को जारी किए गए रिजल्ट को एक तरफ रखते हुए राजस्थान लोकसेवा आयोग को आरएएस का संशोधित रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है।


बता दें डिपार्टमेंट की भर्तियों के खिलाफ एक उम्मीदवार वे राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था। याचिकाकर्ता के वकील ने ये दावा किया था कि आयोग ने आरएएस 2016 की परीक्षा में डिपार्टमेंटल कोटा का ध्यान नहीं रखा।

गौरतलब है कि 26 और 27 दिसंबर को आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में 2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी ऑफिस में 980 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

 
जो कैंडिडेट्स राजस्थान सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पटेटिव एग्जाम 2016 में शामिल हुए हैं वे संशोधित रिजल्ट देखने के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें।

Sonia Goswami

Advertising