RPSC 2019: असिस्टेंट इंजीनियर मेन परीक्षा स्थगित, जानें एग्जाम डिटेल

Monday, Oct 07, 2019 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर मेन परीक्षा स्थगित कर दी है।  आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस बार 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच होनी वाली परीक्षा अब 3 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन साल 2018 में 16 से 18 दिसबंर तक किया गया था। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही RPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। असिस्टेंट इंजीनियर प्री परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अब दिसंबर में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेंगे। आरपीएससी कुल 916 पदों पर भर्ती कर रहा है-- इनमें सिविल, इलेक्‍ट्रेिकल और मैकेनिकल इंजीनियर के पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी। 

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा दो सत्रों में -10 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising