RPF: कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली:   RPF Contable Result: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवारों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpfonlinereg.org पर ग्रुप A, B, E, F और 2nd राउंड के लिए ग्रुप E, PET, PMT, DV के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं।

बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है वह उन्हें अंतिम चयन करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। RPF ने 17855 उम्मीदवारों को ग्रुप ए लिए चुना गया, ग्रुप बी से 11899 और ग्रुप एफ से 6759 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

ऐसे करें चेक RPF कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट

 1- सबसे पहले RPF की आधिकारिक वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाएं।

 2- अब  'Candidates shortlisted for the PMT, PET, and DV'Candidates shortlisted for the PMT, PET, and DV' पर क्लिक करें।

3-  ग्रुप एफ के लिए पीएमटी, पीईटी; डीवी; 2 राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों पर क्लिक करें।

4- नया पेज खुलेगा. मांगी गई जानकारियां भरें।

5- अब शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट देखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News