RPF Constable 2019: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल मेर‍िट ल‍िस्‍ट जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कॉन्सटेबल फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 को आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे प्रोटेक्‍शन स्‍पेशल फोर्स ने 4403 पुरुष कांस्‍टेबल और 4216 मह‍िला कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के ल‍िये यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

अभी तक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ने  ग्रुप  A, B, E और F के ल‍िये फाइनल लिस्ट जारी की गई है। यह मेर‍िट ल‍िस्‍ट, फ‍िज‍िकल मेजरमेंट टेस्‍ट या PMT, फ‍िज‍िकल इफ‍िश‍िएंसी टेस्‍ट या PET और डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन के आधार पर तैयार की गई है।

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार अपनी फाइनल लिस्ट चेक करने के लिए की RPF भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंकFinal Merit List for Constable पर क्लिक करें
फिर RPF & RPSF Final Merit List स्‍क्रीन पर आ जाएगा, PFD में देखें.
यहां अपना नाम और ड‍िटेल चेक करें.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News