RPF Constable 2019: परीक्षा की फाइनल मेरिट ल‍िस्‍ट जारी,जल्द करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स/ रेलवे प्रोटेक्‍शन स्‍पेशल फोर्स की ओर से कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती के ल‍िये आयोजित परीक्षा की फाइनल मेरिट ल‍िस्‍ट जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार रेलवे सुरक्षा  बल ने ग्रुप ए, ई और एफ तीनों ग्रुप की फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है। 

गौरतलब है कि ग्रुप ई की फाइनल मेरिट लिस्ट में 299 आवेदक और ग्रुप एफ की फाइनल मेरिट लिस्ट में 661 आवेदक शामिल हुए हैं। इस मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले आवेदकों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

Image result for merit list check students

ऐसे करें चेक 
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की RPF र‍िक्रूटमेंट की वेबसाइट https://constable.rpfonlinereg.org/home.html पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक Final Merit List of Constable/RPF & constable/RPSF पर क्लिक करें
फिर ग्रुप A, ग्रुप E या ग्रुप F मेरिट लिस्‍ट पर क्‍ल‍िक करें.
आपकी मेर‍िट ल‍िस्‍ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी 
भविष्य के लिए आप अपने मेर‍िट ल‍िस्‍ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News