CAT 2018 : रौनक मजूमदार बने टॉपर

Saturday, Jan 05, 2019 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता की ओर से ली गई  कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018  का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों वे यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है। 25 नवंबर 2018 को आयोजित हुई इस परीक्षा में रौनक मजूमदार पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है।  वहीं दूसरे स्थान पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कर चुके मयूर अरोड़ा ने हैं जिन्होंने  99.88 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।  इस बार जारी लिस्ट में 11 टॉपर्स हैं, जिन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2018 में कुल 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस बार टॉप 11 उम्मीदवार  पुरुष हैं और इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि से हैं। इनमें से 7 उम्मीदवार विभिन्न IIT से हैं। 21 उम्मीदवारों ने CAT 2018 में कुल 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 21 उम्मीदवारों में से, 19 उम्मीदवार फिर से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि से हैं। गौरतलब है विद्यार्थियों की गिनती ज्यादा होने के कारण परीक्षा का आयोजन दे शिफ्ट्स में किया गया था।

 इस परीक्षा में सफल अभ्यार्थी किसी भी मैनेजमेंट कोर्स में शामिल होने के काबिल माने जाते हैं जिन्हे IIM और देश भर के दूसरे मैनेजमेंट कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाता है। हर साल ये परीक्षा आयोजित की जाती है बीते साल 8 जनवरी को रिज़ल्ट घोषित हुआ था जबकि अबकी बार 3 दिन पहले ही रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल  पटना के सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 
 

bharti

Advertising