रोहड़ू उपमंडल में 71 अंशकालिक कार्यकर्त्ताओं की होगी सीधी भती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 04:34 PM (IST)

रोहड़ू : रोहड़ू उपमंडल के अधीनस्थ पटवार वृत्तों में अंशकालिक कार्यकर्त्ता क्लास-4 के 71 पदों के लिए सीधी भर्ती होगी। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी (ना.) रोहड़ू अनुपम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र आगामी 9 दिसम्बर तक आमंत्रित किए जाते हैं तथा पदों को भरने के लिए पटवार वृत्त से संबंधित पंचायत के स्थाई निवासी व उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने विज्ञप्ति से पहले पटवार खानों के निर्माण के लिए अपनी भूमि दी है।

इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा सादे कागज पर स्वयं या डाक द्वारा उपमंडल अधिकारी (ना.) रोहड़ू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ स्थायी निवासी, जन्मतिथि व अन्य प्रमाणपत्र संलग्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की एेज 18 से 45 वर्ष तथा शिक्षा 10वीं पास व हिमाचल प्रदेश की रूढ़ियों, जातियों, रीतियों व बोलियों का ज्ञान होना चाहिए। भर्ती होने पर उसे 3,000 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रोहड़ू उपमंडल के तहत जिन पटवार वृत्तों के लिए यह भर्ती होनी है, उनमें रोहड़ू तहसील के पटवार वृत्त गंगटोली, अढ़ाल, कुई, खंगटेड़ी, भलून, समरकोट, भमनोली, रोहड़ू, बरासली, गांवणा, कुटाड़ा, समोली, जखार, बंच्छुज, तंदाली, पारसा, लोअरकोटी, करासा, मंढ़ारली, मेलठी व शील वृत्त शामिल हैं जबकि जुब्बल तहसील के पराली, शीली, पौटा, मंढोल, कुड्डू, खड़ापत्थर, पटसारी, मिहाना, सरस्वती नगर, अंटी, पंद्राणू, झाल्टा, शीलगांव, डाड़ी-धुंसा, मांदल व झगटान पटवार वृत्तों के लिए भर्ती होनी है।

उपतहसील दिक्कर के पुजारली नं-4, टिक्कर, कशैणी, पुजारली नं.-3, बदशाल व कुठाड़ी के वृत्तों के लिए भर्ती होनी है जबकि चडग़ांव तहसील के पटवार वृत्त पेजा, सिंदासली, लड़ोट, धमवाड़ी, दिऊदी, तांगणू, खशधार, संदासु, टिक्करी, खाबल, कलोटी, जगोटी, गवास, मसली, ढाकगांव, देवीधार, बनोटी, टोड़सा, जांगला, थाना, कुलगांव, गांवसारी, रोहल, आंध्रा, धगोली, भम्फड़, चिलालाल व चड़गांव के लिए भर्ती होनी है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) रोहड़ू तहसील रोहड़ू, तहसील, जुब्बल, तहसील चडग़ांव व उपतहसील टिक्कर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News