सड़क सुरक्षा विषय होगा पाठ्यक्रम में शामिल : पटवारी

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 06:08 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज कहा कि‘सड़क सुरक्षा’विषय को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। पटवारी ने यहां तीसवें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात पुलिस की दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि जनता, पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से हमें इंदौर को सड़क सुरक्षा के मामले में देश का प्रथम शहर बनाना है। 

पटवारी ने सड़क दुर्घटना में देश में हर वर्ष होने वाली लगभग डेढ़ लाख मौतों पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 10 हजार लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और इंदौर में लगभग 600 लोग सड़क दुर्घटना में कालकवलित हो जाते हैं। ऐसे हालात को सुधारने के लिये सकारत्मक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा सब मिलकर प्रयास करेंगे तो यहाँ का ट्रैफिक सिस्टम और बेहतर हो जायेगा। हम सब यातायात नियमों का पालन का वचन लें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News