JEE मेन्स में सक्सेस के लिए रिवाइज करें अपना स्टडी प्लान

Tuesday, Aug 28, 2018 - 01:14 PM (IST)

नैशनल टेस्टिंग एजैंसी अब जेईई मेन्स परीक्षा साल में दो बार करवाएगी। पहला जेईई मेन्स 6 से 20 जनवरी के बीच होगा, जबकि दूसरा जेईई मेन्स का एग्जाम 7 से 21 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। मार्च की जगह जनवरी में जेईई मेन्स होने से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को न सिर्फ अपनी जेईई प्रिपरेशन प्लान करना पड़ रहा है, बल्कि मार्च में होने वाले बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियों की प्लानिंग भी प्री-पोन करनी पड़ रही है।  


एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तरह का कैलेंडर फॉलो करें तैयारी के लिए 

 नवंबर-दिसंबर-ऑब्जेक्टिव, सैंपल पेपर सॉल्व करने का समय 

दोनों महीनों में ऑब्जेक्टिव प्रैक्टिस करें। जेईई मेन्स एग्जाम में स्टूडेंट्स को कम समय में ज्यादा सवाल हल करने होते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर सॉल्व करके अपनी पेपर सॉल्विंग स्पीड बढ़ाएं। 

कोशिश होनी चाहिए कि इन दो महीनों में हर सब्जेक्ट के कम से कम 2000 से 3000 सवाल सॉल्व कर ही लें। 

नवंबर से एनसीईआरटी की बुक्स का रिवीजन भी शुरू कर दें। एनसीईआरटी रिवीजन को रोज कम से कम 2 से 3 घंटे जरूर दें। इससे बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन भी साथ में हो जाएगी। 
-----------------------
जनवरी-फरवरी-सब्जेक्टिव सवालों को लिखने की प्रैक्टिस का वक्त 

नवंबर-दिसंबर का शेड्यूल जेईई मेन्स के पहले शेड्यूल यानी 6 से 20 जनवरी तक जेईई पेपर देने तक जारी रखें। 

जेईई मेन्स के इस अटेम्प्ट में अच्छा स्कोर किया हो, तो जनवरी-फरवरी में पूरा फोकस बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन पर रखें। सब्जेक्टिव सवालों को लिखने की प्रैक्टिस करें। साथ में कम से कम 2 घंटे रोज एडवांस की प्रिपरेशन करें। 

जनवरी में हुए जेईई मेन्स का स्कोर सेटिसफेक्टरी नहीं आता है, तो बोर्ड एग्जाम प्रिपरेशन के साथ मेन्स की प्रैक्टिस जारी रखें। 
------------------
 
मार्च-दो पेपर्स के बीच गैप तो जेईई की प्रैक्टिस करें 

मार्च में बोर्ड एग्जाम होंगे। लंबे गैप में जेईई एडवांस की प्रैक्टिस करें, ताकि स्पीड बनी रहे। 

दो-तीन दिन के गैप में 3 से 4 सैंपल पेपर्स सॉल्व करें। 
-----------------
अप्रैल-एडवांस के पेपर्स सॉल्व करें 

7 से 21 अप्रैल के बीच जेईई मेन्स के सैकेंड अटेम्प्ट तक मेन्स की तैयारी करें और एग्जाम के तुरंत बाद से जेईई एडवांस की प्रिपरेशन बढ़ा दें। 

कम से कम 25 से 30 जेईई एडवांस के पेपर्स सॉल्व कर लें। 
 
 

 
 

 

Sonia Goswami

Advertising