राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, इस Direct Link से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 05:15 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की संशोधित आंसर-की राजस्थान पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में भाग लिया है। वह अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से संशोधित आंसर-की चेक कर सकते हैं। इससे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी और आपत्तियां मांगी गई थीं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की का Direct Link

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा में करीब 17.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में स्कोर के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी। 

बता दें कि फाइनल आंसर की जारी होने से पहले 13 नवंबर 2020 को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियां मिलने के बाद इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर भी जारी कर दी गई है। उम्मीद हैकि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के नतीजे इसी माह में जारी कर दिए जायेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News