दिव्यांग बच्चों के लिए पुस्तकों, यूनिफॉर्म पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति की जाएगी: सत्यपाल सिंह

Sunday, Dec 02, 2018 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि दिव्यांग बच्चों की पुस्तकों, यूनिफॉर्म और परिवहन पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति की जाएगी। यह बात मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने कही।नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ इम्प्लायमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल और माइंडट्री की ओर से आयोजित एक पुरस्कार समारोह में सिंह ने कहा कि करीब 1.2 करोड़ दिव्यांग हैं और मात्र एक प्रतिशत स्कूल जाते हैं। उन्होंने हेलेन केलर पुरस्कार 2018 में कहा ‘‘दिव्यांग लोगों को कृपा और करूणा की जरूरत नहीं है लेकिन वास्तविक सशक्तिकरण शिक्षा के जरिये आनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘देश में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं कि पुस्तकों, यूनिफॉर्म और परिवहन पर होने वाले पूरे खर्च की प्रतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस शैक्षिक सत्र से यह भी निर्देश दिये हैं कि शैक्षणिक संस्थाओं में न्यूनतम पांच प्रतिशत प्रवेश होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार की यह शीर्ष प्राथमिकता है कि दिव्यांग लोगों के अधिकार सुनिश्चित हों।’’’ 

bharti

Advertising