दाखिला वापस लेने वालों की फीस वापस करें या कार्रवाई का सामना करें: HRD

Thursday, Oct 04, 2018 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों को चेतावनी दी है कि अगर वे दाखिला वापस लेने वालों की फीस नहीं लौटाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।     

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के नियमों के अनुसार संस्थान, दाखिला वापस लेने वाले छात्रों को फीस और उनके दस्तावेजों की मूल प्रति लौटाने के लिये बाध्य हैं।  मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने बुधवार को ट््वीट किया, ‘‘दाखिला वापस लेने के मामले में फीस नहीं लौटाने वाले संस्थान को कार्रवाई का सामना करना होगा।’’      

एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अक्सर देखा गया है कि कुछ संस्थान फीस नहीं लौटाते या फिर इसे वापस करते समय अनावश्यक शुल्क काटते हैं।’’ 

pooja

Advertising