Delhi High Court Result 2021: जूनियर जज असिस्टेंट का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, करें चेक

Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर जज असिस्टेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट की भर्ती वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है, जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वैकेंसी के तहत 132 जूनियर जज असिस्टेंट की भर्तियां की जाएंगी। जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पदों के लिए प्री परीक्षा सात फरवरी 2021 को हुई थी।

आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in

जूनियर जज असिस्टेंट की इस परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की गई है। जारी हुई लिस्ट के अनुसार, जनरल केटेगरी में कटऑफ 82.25, EWS में 74, ओबीसी में 75.50, एससी केटेगरी में 70.50, एसटी वर्ग में 54.25 अंक कटऑफ हैं। जिन अभ्यर्थी ने प्री परीक्षा क्वॉलिफाई की अब वे दूसरे स्टेज की परीक्षा देंगे। इसकी घोषणा दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से जल्द ही की जाएगी।

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर सर्च करें और परिणाम देखें।
आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें नतीजे

rajesh kumar

Advertising