NTSE के दूसरे चरण का रिजल्ट आऊट

Thursday, Sep 20, 2018 - 01:38 PM (IST)

जालंधर (विनीत): नैशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एन.टी.एस.ई.) की 13 मई को आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ,जिसमें देशभर से 1027 स्टूडैंट्स स्कॉलरशिप के लिए चुने गए। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में सफलता पाने वाले 11वीं व 12वीं के चयनित स्टूडैंट्स को 1250/- रुपए प्रतिमाह, ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट तक को 2000 रुपए व यू.जी.सी. के नियमानुसार, पीएच.डी. तक स्कालरशिप प्रदान की जाती है। उक्त परीक्षा में महानगर जालंधर के 15 में से 4 स्टूडैंट्स ने सफलता पाई, जिसके तहत ए.पी.जे. स्कूल, महावीर मार्ग के छात्र अवल एमिल ने 174/200 अंक, सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल की छात्रा गुनिका वर्मा ने 165/200 अंक, इन्नोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन के शौर्य कपूर ने 150/200 अंक लिए व हॢषत ने भी सफलता पाई।  परीक्षा में सफलता की खुशी मिलते ही सभी चयनित स्टूडैंट्स के घरों में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया और स्टूडैंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरैंट्स और टीचर्स को देकर उनका आशीर्वाद लिया। 

Sonia Goswami

Advertising