MPPEB: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 01:15 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार व्यापमं की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 1 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित हुई थी। 

जो उम्मीदवार फेज-1 परीक्षा में सफल हुए होंगे उन्हें फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फेज-2 में अभ्यर्थियों का फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट होगा। परीक्षा मंडल जल्द ही परीक्षा की तारीखों व परीक्षा केंद्रों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को वेबसाइट के साथ बने रहने की सलाह दी जाती है। भर्ती अभियान के जरिए 228 से अधिक पदों को भरा जाएगा। 

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले व्यापमं की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर ‘First Phase Result - Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी (अप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि) भरकर सबमिट करें।
व्यापमं जेल प्रहरी रिजल्ट- 20220 स्क्रीन पर दिखेगा।
इसे डाउनलोड कर लें। 

Direct Link : जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News