NIOS ने जारी किए 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे देखें

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग की अक्टूबर 2018 में आयोजित कक्षा 10 (सेकेंडरी) और कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) के नतीजे जारी हो गए हैं। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

- उसके बाद Examination\Result वाले लिंक पर क्लिक करें।

- उसके बाद ‘Result of October 2018 Public Examination (Secondary and Sr.Secondary)’ पर क्लिक करें।

- यहां 12 अंकों का एनरोलमेंट नंबर भरें फिर लॉगिन पेज खोलें।

-उसके बाद मांगी गई डिटेल भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।

 

इससे पहले NIOS ने इस महीने एक डिप्लोमा परीक्षा के दूसरे सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे, जिसकी परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था। एनआईओएस माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सामान्य और शैक्षिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बहुत से व्यावसायिक, जीवन समृद्धि और शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। एनआईओएस अपने मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों (ओबीई) की ओर से प्राथमिक स्तर के पाठ्यक्रम भी चलाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News