जारी हुआ महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम, 77 फीसदी छात्र हुए पास

Saturday, Jun 08, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई कक्षा 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.82% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 72.18% रहा है। कोंकण जिला का रिजल्‍ट सबसे अच्‍छा रहा, 88.38% के साथ कोंकण जिला पहले स्‍थान पर था। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1 बजे जारी किया जा सकता है।

बता दें कि इस बार परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की अध्यक्ष शकुंतला काले ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि परिणाम की घोषणा 8 जून को की जाएगी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन हर साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10 परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड के 9 विभाग हैं जो मुख्य रूप से पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं। महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक किया गया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 

Riya bawa

Advertising