HPBOSE:12वीं की परीक्षा का परिणाम आज होगा ऐलान, ऐसे करे चेक

Monday, Apr 22, 2019 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर सकता है। बता दें इस बार जमा दो के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। 12वीं की परीक्षा में राज्य भर से विभिन्न सेंटरों पर 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार सुबह करीब 11 बजे  जमा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1980 परीक्षा केंद्र बनाए थे। 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं  की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था। फिजिकल एजुकेशन समेत प्रैक्टिकल परीश्रा 20 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गईं थी। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 

रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। 
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भर कर सबमिट करे 
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन आ जाएगा।  

   

  

bharti

Advertising