JEE Main Paper 2 Result 2021 : JEE Main फरवरी सत्र के पेपर-2 का परिणाम जारी, यहां करें चेक

Friday, Mar 19, 2021 - 01:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर-2 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि पेपर-2 में बी.आर्क और बी.प्लान(B.Arch./B.Plan) विषय के पेपर होते हैं। 

फाइनल आंसर की भी जारी
एनटीए ने जेईई मेन BArch और BPlanning पेपर-2 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। 23 फरवरी को परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र बीआर्क औऱ बीप्लानिंग की आंसर की कि मदद से अपने उत्तरों को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए सीधे लिंक से जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2021 को डाउनलोड कर सकते है।

परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे चेक करें परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चार सत्रों में होगी JEE Main परीक्षा
JEE Main 2021 की परीक्षा इस साल चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सेशन की परीक्षा फरवरी में, मार्च में दूसरे सेशन की परीक्षा, तीसरे की अप्रैल में और चौथे सेशन की परीक्षा में मई में आयोजित की जाएगी। लेकिन बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए जेईई मेन फरवरी और मई 2021 में दो बार आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार, मई सत्र के लिए आवेदन विंडो तीन से ओपन होगी और 12 मई तक जारी रहेगी। 

rajesh kumar

Advertising