BPSC 2018: जारी हुआ बीपीएससी 63वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा में 924 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। लिखित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का साक्षात्कार 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। 

बिहार लोक सेवा आयोग इसके जरिये कुल 350 पदों पर भर्ती करने वाला है, जिसके लिये साक्षात्‍कार की प्रक्रिया, बीपीएससी 63वीं मुख्य परीक्षा परिणाम  आने के बाद शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इतने पदों पर सामान्य कोटे से 168, एससी कोटे से 58, एसटी कोटे से दो, अतिपिछड़ा वर्ग से 84, पिछड़ा वर्ग से 26 और बीसीएल से 17 अभ्यर्थियों को लिया जाना है। आयोग ने 12 से 17 जनवरी के बीच लिखित परीक्षा ली थी। इसमें 17 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News