BPSC 66th Prelims Result 2021 : 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी, 8997 उम्मीदवार सफल घोषित

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 01:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को किया गया था। 

बिहार के 887 केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 2.80 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में कुल 8997 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिन्होंने परीक्षा पास की हैं, उनमें 3497 अनारक्षित, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से हैं। पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन परीक्षा में शामिल होना है। मुख्य परीक्षा मई के अंतिम या जून महीने में कराई जा सकती है। जिसके लिए जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा। 

BPSC 66th Prelims Result 2021- परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

इन पदों को भरा जाएगा
भर्ती अभियान के जरिए डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के लिए 42 पद, डिस्ट्रिक्ट कमांडर के पोस्ट पर 3, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के 13, जूनियर इलेक्शन ऑफिसर के पद पर दो सीट, प्लानिंग ऑफिसर के पद पर 6 सीट, बिहार प्रोबेशन ऑफिसर के पद पर 25 सीट, एडीशनल डिस्टिक ट्रांसपोर्ट ऑफीसर के पद पर 40 सीट, सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर 210 सीटें, ब्लॉक पंचायत स्टेट ऑफिसर के पद पर 216 सीटें, रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर 84 और बाकी अन्य पदों पर भर्तियां होंगी। वैकेंसी की पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News