Rajasthan Police Constable Result 2019: 6 जिलों के नतीजे police.rajasthan.gov.in जारी

Friday, Mar 12, 2021 - 02:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: एजुकेशन डेस्क: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in जारी कर दिए गए हैं। अभी केवल 6 जिलों के यथा- सीकर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, धौलपुर, अलवर के परिणाम घोषित किए गए हैं। बाकी बचे 86 यूनिट के नतीजे भी अगले तीन दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। जिनके परिणाम जारी हुए हैं वे अपने रोल नंबर व एप्लीकेशन नंबर का उपयोग कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 से 8 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश भर में 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 12 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस भर्ती के जरिए कुल 5,438 पदों को भरा जाएगा।

राजस्थान पुलिस में कुल 5,438 पदों पर नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी। बुधवार को हाईकोर्ट जयपुर की खंडपीठ ने एकल बेंच के फैसले को बदलते हुए लगी रोक हटा दी। रोक हटने के तुरंद बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जानें लगे हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे जिलेवार जारी किए जा रहे हैं। 

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें



 

 

rajesh kumar

Advertising