जल्द जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Wednesday, May 29, 2019 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि परीक्षाओं के नतीजे कल यानि 30 मई को आएंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में   करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 1 मार्च, 2019 से 27 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर खुद घोषित करेंगे। गौरतलब है कि पिछले बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 78.79 प्रतिशत रहा था जिसमें 75.03 फीसदी छात्र तो 82.83 फ़ीसदी छात्राएं पास हुई थीं।12वीं का रिज़ल्ट 10वीं की अपेक्षा कम रहा था और 74.57 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। 12वीं में 68.96 फ़ीसदी छात्र तो 80 फ़ीसदी छात्राएं पास हुई थीं।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/ पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising