कल जारी होंगे असम बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे , ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली : असम हायर सेकंड्री एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) की ओर से ली गई 12वीं क्लास का परिणाम कल जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के अनुसार रिजल्ट सुबह 9 बजे घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in और  ahsec.nic.in.  पर जाकर चेक कर सकते है। इस साल असम में 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में करीब 2,40,000 छात्र बैठे थे। हायर सेकंड्री एग्जाम का असम में इस साल 12 फरवरी से 14 मार्च, 2019 तक आयोजन किया गया था। कक्षा 12वीं के सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल) के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. परीक्षा पास करने स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट परिणाम जारी होने के बाद अपने स्कूल से ले सकते हैं।

 ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
 सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं
अब 'Assam 12th results 2019' पर क्लिक करें
जिसके बाद 'Higher Secondary Examination (Sc,Arts,Com) 2019, Results Assam' पर क्लिक करें
मांगी गई सभी जानकारियां भर कर सबमिट करें
स्टेप 6- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News