अगर रिजल्ट खराब आया तो Principal को मिलेगी सजा

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों (KV) में कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट में सुधार लाने के लिए सरकार अब एक अनूठा कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत अगर 12वीं का रिजल्‍ट खराब आया तो स्‍कूल के प्रिंसिपल को सजा मिलेगी। बता दें कि यह कदम, इन स्‍कूलों के रिजल्‍ट को अधिक बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। हालांकि KV के रिजल्‍ट औसतन अच्‍छे रहते हैं। इस साल कक्षा 12 के एग्‍जाम में इन स्‍कूलों से औसतन 95.46 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए थे।

इस कदम के अंतर्गत अभी तक 50 प्रिंसिपल्‍स का देश के दूर-दराज के स्‍कूलों ट्रांसफर किया जा चुका है। 'इस कदम से अध्‍यापक और प्रिंसिपल्‍स जवाबदेह होंगे। फिलहाल KV के रिजल्‍ट प्राइवेट स्‍कूलों से भी बेहतर हैं।पर हम उनसे ज्‍यादा से ज्‍यादा आउटपुट चाहते हैं।

जून में इसी साल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 200 से अधिक प्रिंसिपल्‍स को नोटिस दिया था और जिनकी तरफ से संतुष्‍टजनक उत्‍तर नहीं मिला, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि नोटिस उन स्‍कूलों को भेजा गया था। जिनका रिजल्‍ट 90 प्रतिशत से कम रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News