IBPS RRB PO Result 2021: आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कब है मेंस परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आरआरबी की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 3876 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

25 सितंबर को होगी मेंस परीक्षा
जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 में क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें अब आईबीपीएस आरआरबी मेंस परीक्षा 2021 में शामिल होना होगा। आईबीपीएस आरआरबी मेंस परीक्षा 25 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 का फाइनल परिणाम मेंस एग्जाम के बाद घोषित किया जाएगा। आईबीपीएस जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी पीओ कट-ऑफ जारी करेगा।

आरआरबी पीओ भर्ती 2021
आईबीपीएस आरआरबी पीओ तीन चरणों वाली भर्ती प्रक्रिया है। योग्य उम्मीदवारों को भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में भर्ती किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आईबीपीएस आरआरबी कट-ऑफ को पूरा करना अनिवार्य है। आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ग्रुप “ए” -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) के पदों पर भर्ती अभियान चला रहा है।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिए IBPS RRB result लिंक पर जाएं।
  • अब RRBs (CRP-RRBs-X) for Recruitment of Group “A” – Officers(Scale-I) पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से परिणाम चेक करें।
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल लें। 


यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News