महाराष्‍ट्र स्‍टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र का स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि यह परीक्षा 2 और 3 मई 2019 को आयोजित की थी। अंतिम आंसर की 22 मई को जारी की गई थी। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई थी कि परिणाम 31 मई 2019 को छात्र स्कोरकार्ड और रैंक के साथ जारी किए जा सकते हैं। लेकिन इस बार रिजल्ट थोड़ी देरी से जारी किए गए है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र एमएचटी सीईटी 2019 परीक्षा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और फार्म डी में प्रवेश के लिए आयोजित करवाई गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थी महाराष्ट्र में कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और फार्म डी के लिए प्रवेश करने के योग्य होंगे। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising