शैक्षिक संस्थाओं में शीतल पेय और स्नैक्स की बिक्री पर प्रतिबंध

Monday, Oct 08, 2018 - 12:02 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सिंध प्रांत की सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों में शीतल पेय और स्नैक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनके दायरे में सभी सरकारी , निजी और अन्य शैक्षिक संस्थान आएंगें।  सिंध सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक इसके अलावा मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली सामग्री बेचने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Sonia Goswami

Advertising