सोशल मीडिया पर कविताओं के जरिए याद किए गए अटल

Friday, Aug 17, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर देश-दुनिया के लोगों ने उन्हें याद करना शुरू कर दिया। ट्विटर, फेसबुक व वाट्सएप के जरिए सभी ने कविताओं और गीत के माध्यम से याद किया। अटल बिहारी की तस्वीरों के साथ उनकी कविताओं को खूब शेयर किया गया। उनसे जुड़ी यादों के तमाम वीडियो वायरल हुए। सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में अटल बिहारी वाजपेयी रहे।
 


जीवन में एक सितारा था.
एक युग का अवसान?
जो कल थे, वे आज नहीं हैं।
जो आज हैं, वे कल नहीं होंगे।
होने, न होने का क्रम,
इसी तरह चलता रहेगा,
हम हैं, हम रहेंगे,
यह भ्रम भी सदा पलता रहेगा।


जीवन के पाश्र्व में नहीं कोई कल है,
मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई कल है,
और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक,
वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है!


सत्ता का खेल तो चलेगा,
सरकारें आएंगी,जाएंगी,
पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी,
मगर ये देश रहना चाहिए।
इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
 

जिस जमीन को समतल तुमने करवाया था
उस जमीन पर भवन राम का अभी अधूरा
जो कहा उसे करने वाले तुम अटल रहे हो
मत जाओ जब तक काम राम का हो ना पूरा

pooja

Advertising