सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट जारी करने से पहले शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिया खास मैसेज

Thursday, Dec 31, 2020 - 06:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने से एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों, भिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों को आश्वासन देते हुए कहा कि एग्जाम को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह छात्रों के हित में लिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।'

मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे। https://t.co/xe7USAq85P

— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 30, 2020

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री 31 दिसंबर को शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जो भी छात्रों के बीच भ्रम है वह डेटशीट जारी करने के बाद दूर हो जाएगा। इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए मंत्री ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं करवाईं जाएंगी। लेकिन परीक्षाएं रद्द भी नहीं होंगी। उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं कब करवाईं जाएंगी इसे लेकर विचार विमर्श करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड पहले ही बता चुका है कि परीक्षाएं लिखित कराईं जाएंगी ऑनलाइन नहीं होंगी।

 

rajesh kumar

Advertising