Rajasthan PTET Result 2021: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ पीटीईटी परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 05:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्री टीचर एल्जिबिलिटी टेस्ट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार पीटीईटी की वेबसाइट www.ptetraj2021.com, और www.ptetraj2021.net पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कंचन कंवर ने 2 वर्षीय कला संकाय में पहला स्थान हासिल किया है, वाणिज्य वर्ग में साक्षी पुरी ने पहला स्थान हासिल किया है। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने हिंदी ग्रन्थ अकादमी सभागार, जयपुर में परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ट्वीट कर Rajasthan PTET 2021 रिजल्ट 28 सितंबर को जारी करने की जानकारी दी थी। 

वेबसाइट पर परिणाम लिंक एक्टिवेट होने के साथ ही एक साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के बीच परिणाम जांचने की होड़ मची है, जिसके कारण साइट काफी स्लो हो गई है। छात्रों से अपील है कि वे कुछ देर का इंतजार करने के बाद पीटीईटी के साइट को चेक करते रहे। यह परीक्षा 8 सितंबर को राजस्थान के 33 जिलों एवं 16 तहसील मुख्यालय के कुल 1974 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न कराई गई थी। बीएड में एडमिशन के लिए इस साल राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा में 5 लाख 33 हजार 78 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 167070 और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 366008 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 27 जनवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी की गई थी। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी, 2021 से प्रारंभ हुई थी। पूर्व में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2021 निर्धारित थी, जिसे आगे बढ़ाकर 19 मार्च, 2021 किया गया था। 

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाएं। 
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • नया टैब ओपन होगा, जहां अपना रोल नंबर, जन्म तिथि भरकर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम ओपन होगा, इसे चेक कर लें।
  • आवश्यकता हो तो रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकाल कर संभाल कर रख लें।

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar