एग्जाम वारियर्स के तेलुगू संस्करण का विमोचन

Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब‘एग्जाम वारियर्स’के तेलुगू संस्करण का विमोचन किया।  जावड़ेकर ने यहां रवीन्द्र भारती में आयोजित एक कार्यक्रम में इस किताब का विमोचन किया। किताब का तेलुगू भाषा में अनुवाद प्रसिद्ध मनोचिकित्सक बी वी पट्टाभिराम और प्रकाशन एमेस्को बुक्स ने किया है। उन्होंने कहा कि किताब की महत्ता के मद्देनजर 14 भाषाओं में इसका अनुवाद किया जायेगा। अभी यह किताब अंग्रेजी, हिन्दी और तेलुगू भाषा में उपलब्ध है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि देश में अभी तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी किताब नहीं लिखी है। 

उन्होंने कहा कि  मोदी ने इस किताब में छात्रों, अभिभवकों और शिक्षकों के लिए 25 मंत्रों को रेखांकित किया है जिसमें यह बताया गया है कि बिना किसी तनाव और चिंता के परीक्षा को कैसे संभाला जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उद्धरण  छात्रों को चाहिए कि वे परीक्षाओं को त्योहार की तरह समझे का हवाला देते हुए छात्रों से कहा कि वे इस किताब को पढ़ें और जो आप चाहते हैं उस संबंध में प्रधानमंत्री को अपनी भाषा में पत्र लिखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय , तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के लक्ष्मण, पूर्व विधायकजी किशन रेड्डी, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र राव तथा सैंकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे। 

bharti

Advertising