गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीकी रैगुलर व प्राइवेट परीक्षाएं 3 मई से

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:08 AM (IST)

अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीके परीक्षा इंचार्ज डा. मनोज कुमार ने बताया है कि मई-जून 2019 में होने वाली रैगुलर व प्राइवेट परीक्षाएं 3 मई से शुरू हो रही हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीकी तरफ से इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए दाखिला फार्म ऑनलाइन पोर्टल पर भरे जाने हैं। जबकि वार्षिक परीक्षाओं (फालतू विषय पर स्पैशल चांस) के लिए दाखिला फार्म मैनुअल तौर पर यूनिवर्सिटीके कैश काऊंटर पर जमा किए जाएंगे। अंडर ग्रैजुएट क्लासों के सिमैस्टर दूसरा, चौथा, छठा और 10वां तथा पोस्ट ग्रैजुएट क्लासों के सिमैस्टर दूसरा और चौथा आदि की परीक्षाएं जो 3 मई से हो रही हैं, के लिए दाखिला फार्म और फीसें ऑनलाइन पोर्ट द्वारा भरने की प्रक्रिया एक फरवरी से आरंभ हो रही है। 


रैगुलर परीक्षार्थियों के लिए दाखिला फार्म भरकर बिना लेट फीस स्लिप निकालने की 14 फरवरी 2019 है। 250 रुपए लेट फीस के साथ 28 फरवरी, 500 रुपए लेट फीस के साथ 15 मार्च, 1000 रुपए की लेट फीस के साथ 28 मार्च, 2000 रुपए की लेट फीस के साथ 8 अप्रैल निर्धारित की गई हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए बैंकों में बिना लेट फीस जमा करवाने की 18 फरवरी 2019, 250 रुपए लेट फीस के साथ 5 मार्च, 500 रुपए लेट फीस के साथ 19 मार्च, 1000 रुपए की लेट फीस के साथ 1 अप्रैल, 2000 रुपए की लेट फीस के साथ 11 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। 


इसी तरह कालेजों के लिए डिमांड ड्राफ्ट कैश काऊंटर पर बिना लेट फीस के जमा करवाने की तारीख 20 फरवरी 2019, 250 रुपए लेट फीस के साथ 6 मार्च, 500 रुपए लेट फीस के साथ 20 मार्च, 1000 रुपए की लेट फीस के साथ 2 अप्रैल, 2000 रुपए की लेट फीस के साथ 15 अप्रैल 2019 होगी। उन्होंने बताया कि काम वाले दिन ग्रेस के तौर पर इन तारीखों में शामिल कर दिए गए हैं। इसलिए ग्रेस पीरियड के तौर पर कोई अन्य फालतू समय नहीं दिया जाएगा। निर्धारित तिथियों के बाद भी यूनिवर्सिटीके रजिस्ट्रार की प्रवानगी के साथ 1000 रुपए प्रति दिन लेट फीस के साथ फार्म जमा करवा सकें, की भी तजवीज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News