NEET SS 2021 Exam: 10 जनवरी 2022 को होगी परीक्षा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेटेड शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 02:09 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने NEET SS परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, नीट एसएस 2021 की परीक्षा अब 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर, 2021 को फिर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in पर

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 नवंबर, 2021 दोपहर 3 बजे
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- 22 नवंबर, 2021 रात 11:55 बजे तक
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 3 जनवरी, 2022
  • नीट एसएस 2021 परीक्षा- 10 जनवरी, 2022

आवेदन में बदलाव करने की प्रारंभिक तिथि- 1 से 7 दिसंबर
ऐसे उम्मीदवार जो पहले से ही NEET-SS 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे पात्र सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पसंद को एडिट करने में सक्षम होंगे और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे NEET-SS 2021 के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने के लिए विंडो 1 दिसंबर को खुलेगी और 7 दिसंबर, 2021 को बंद हो जाएगी। फाइनल एडिट विंडो 20 दिसंबर को खुलेगी और 23 दिसंबर को बंद हो जाएगी। 

नीट एसएस 2021 की आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है और एक से अधिक समूहों के लिए आवेदन करने के मामले में 4250 / - रुपये से अधिक की परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें भुगतान किया गया अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। जो एनईईटी-एसएस 2021 के लिए इच्छुक नहीं हैं वे NBEMS को परीक्षा शुल्क की वापसी के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News