NIOS ODE-2021: 1 मार्च से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 15 मार्च से एग्जाम

Monday, Mar 01, 2021 - 12:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) 1 मार्च से NIOS ODE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनआईओएस ऑन-डिमांड परीक्षा 15 मार्च से आयोजित होगी।

15 मार्च से परीक्षा की शुरुआत
सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए परीक्षा की शुरुआत 15 मार्च से हो रही है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सप्ताह में चार दिन एनआईओएस के हेडक्वाटर नोएडा में होगी। जबकि केंद्रीय विद्यालय में दो दिन, बुधवार और गुरुवार को परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं, तीन दिन रीजनल सेंटरों पर होगा। 

NIOS ODE-2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ही NIOS ODE 2021 परीक्षा का लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर अपने  जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
परीक्षा की पेमेंट करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट भी ले लें।

rajesh kumar

Advertising