KCET 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 28-29 अगस्त को एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 04:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो गए हैं। राज्य के इंस्टीट्यूट्स में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक पोर्टल kea.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कर्नाटक CET परीक्षा राज्य में 500 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। 

28-29 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा
इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, बीफार्मा, कृषि विज्ञान और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए KCET 2021 का आयोजन, 28-29 अगस्त को किया जाएगा। KCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 10 जुलाई है। वहीं ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।

दो शिफ्ट में होगी KCET 2021 परीक्षा
KCET 2021 परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10.30 से 11.50 बजे और दोपहर 2.30 से 3.50 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 28 अगस्त को बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स (Biology, Mathematics) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरी शिप्ट 29 अगस्त को फिजिक्स , केमिस्ट्री (Physics, Chemistry) और अन्य भाषा के लिए 30 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी। 

13 अगस्त से उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार 19-22 जुलाई तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। KCET परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त से उपलब्ध होंगे। जनरल कैटेगिरी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए शुल्क 250 रुपये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News