कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत सारे  स्टूडेंट्स एेसे भी होगें जो किस ना किसी वजह से किसी विषय में कम नंबर आेए होगें। एेसे में स्टूडेंट्स को अपने नंबर बढ़ाने का मौका दें रहा है। सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने चाहते है वह अॉनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इस साल केवल वहीं स्टूडेंट्स एग्जाम दे पाएगें जिन्होंने अपना नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए रजिस्ट्रर किया है। स्टूडेंट्स 21 जून तक इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 

ये है नियम
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले वह छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने रेगुलर स्कूलिंग की हो,  साथ ही 10वीं के छात्र दो सब्जेक्ट के लिए और 12वीं के छात्र केवल एक सब्जेक्ट के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस साल 10वीं कक्षा में 1, 86,067 और 12वीं कक्षा में 91,818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। छात्रों के लिए अपना स्कोर सुधारने का ये एक सुनहरा मौका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News