सैनिक स्कूल में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी

Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली:  ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई 2019) के लिए रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी को होगा।  परीक्षा का आयोजन देश भर के 26 सैनिक स्कूलों में क्लास 6 से 9 तक में दाखिले के लिए छात्रों के चयन के मकसद से होता है। 
  
रजिस्ट्रेशन 8 अक्टूबर से  1 दिसंबर तक चलेगा। ऑफिशल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर प्रॉस्पेक्टस 20 दिसंबर से उपलब्ध होगा। 

जानकारी के अनुसार छठी के छात्रों के लिए कुल 60 सीटें और 9वीं क्लास के छात्रों के लिए कुल 15 सीटें उपलब्ध हैं। दाखिला 4 फरवरी को जारी होने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेडिकल एग्जाम 11 से 18 फरवरी तक होगा। उसके बाद 11 मार्च को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 

जनरल कैटिगरी या डिफेंस कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस 400 रुपये है जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 250 रुपये है। पारिवारिक आय और कैटिगरी के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी। 

एग्जाम पैटर्न
छठी क्लास के पेपर में 125 क्वेस्चन होंगे और कुल अंक 300। मैथ्स के 50 सवाल, जीके के 25 सवाल, लैंग्वेज के 25 सवाल, इंटेलिजेंस के 25 सवाल होंगे। 9वीं क्लास का पेपर 400 अंकों का होगा जिसमें मैथ्स के 50 सवाल, इंटेलिजेंस के 25 सवाल, इंग्लिश के 25 सवाल, जनरल साइंस के 25 सवाल और सोशल स्टडीज के 25 सवाल होंगे। छठी क्लास का पेपर इंग्लिश, हिंदी और मलयालम भाषाओं में होगा जबकि 9वीं का पेपर सिर्फ इंग्लिश में होगा। छात्रों को नौवीं का पेपर सिर्फ इंग्लिश में ही देना होगा। 

pooja

Advertising