PSEB Exam 2021: दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी, जानिए कब से हैं शुरू

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने अगले साल मार्च में होने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Pseb.ac.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर2020 है। जबकि छात्र लेट फीस के साथ 22 जनवरी 2021 तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को दो हजार रुपए लेट फीस देनी होगी।

PunjabKesari
बता दें कि PSEB छात्रों को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 800 रुपए का शुल्क देना होगा। प्रैक्टिल सबजेक्ट के लिए 100 रुपए और अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा शुल्क 1,200 रुपए और 150 रुपए प्रति प्रैक्टिल सबजेक्ट और अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 

PunjabKesari

PSEB बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए जरूरी निर्देश

  • परीक्षा फॉर्म और फीस जमा करने से संबंधित जानकारी स्कूल के लॉगिन Pseb.ac.in पोर्टल पर मिलेगी।
  • बैंकों बैंकों के माध्यम से चालान निर्माण की अंतिम तिथि के बाद कोई भी चालान नहीं बनाया जा सकता है।
  • परीक्षा शुल्क बैंक चालान के जरिए जमा किया जाएगा।
  • प्रवेश शुल्क के साथ ओपन स्कूल परीक्षा शुल्क एकत्र किया जाता है, ऐसे में कोई अतिरिक्त परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 
  • क्षेत्रीय कार्यालय या हैड ऑफिस में ओपन स्कूल का परीक्षा फार्म जमा करना अनिवार्य है।
  • स्कूल के प्रधानाचार्य अपने लेवल पर 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन फॉर्म सही कर सकते हैं। उसके बाद 26 फरवरी 2021 तक प्रति सुधार शुल्क 200 रु लगेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News